संग्रामपुरः बनवीरपुर में निकला अजगर
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी अजगर बन विभाग टीम संग्रामपुर द्वारा पकड़ कर वन प्रवास छोड़ा गया। पूरा मामला थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बनवीरपुर निवासी डब्बू तिवारी के घर में बने भुसैला में कल एक अजगर दिखाई दिया। पीड़ित परिवार से बन विभाग संग्रामपुर को फोन के माध्यम से जानकारी दी सूचना पर वनरक्षक रणबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़कर वन प्रवास में छोड़ दिया।और डब्बू तिवारी का घर अजगर से सुरक्षित किया। वनरक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि इस समय लगातार अजगर निकलने की सूचना मिल रही है और संग्रामपुर के भवसिंहपुर पौधशाला टीम मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़कर वन प्रवास में छोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र के बनवीरपुर निवासी डब्बू तिवारी ने फोन कर सूचना दी कि घर में अजगर निकला है । सूचना पर राजेन्द्र यादव, अरविंद सिंह राजकुमार पाण्डेय, लालबहादुर, तेज बहादुर टीम मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़कर बाहर निकाला और अजगर को बन प्रवास में छोड़ दिया।