Sonebhadra: प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट परिसर में होगा सजीव प्रसारण-डीएम।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

चयनित लाभार्थियों को घरौनी का किया जायेगा वितरण-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम जनपद सोनभद्र के चयनित लाभार्थियों को घरौनी वितरीत की जायेगी, उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 12ः30 बजे स्वामित्व योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों में किये जाने के साथ ही स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया जाना तथा कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजनान्तर्गत विकसित सम्पत्ति कार्ड/घरौनियों का वितरण सम्वन्धित लाभार्थियों को किया जाना है। तहसील स्तर पर उप-जिलाधिकारी एवं विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।  जनपद/तहसील विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में जनपद के निकट वाले अधिकतम 10 ग्राम पंचायतों तथा विकास खण्ड के निकट वाले 05 ग्राम पंचायतों के सम्पत्ति कार्ड  घरौनियों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है, ग्राम पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि (प्रधान) से समन्वय स्थापित कर स्वाामित्व योजनान्तर्ग आयोजित कार्यक्रम में विकसित सम्पत्ति कार्ड/घरौनी के वितरण हेतु स्थल यथा सम्भव ग्राम सचिवालय/पंचायत भवन/ विद्यालय आदि शासकीय भवन पर किया जायेगा, ग्राम पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत से प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं किसी जन प्रतिनिधि तथा घरौनी हेतु चयनित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा।