मिलकः नयागांव में बन्द मिले मंदिर को खुलवाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ
विधान केसरी समाचार
मिलक। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री प्रवीण गौड़ को सूचना मिली कि एक मंदिर ग्राम नयागांव में बन्द है तथा उस मंदिर की चाहरदीवारी के बाहर के खाली पड़े हुए प्लॉट में बकरी पालन हो रहा है बकरी पालने वाले व्यक्ति के द्वारा मंदिर के छे फीट चैड़ाई के मार्ग को चारपाई तथा तिरपाल के सहारे से बन्द कर दिया गया था। सूचना प्राप्त होते ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक धनंजय सिंह को सूचना दी मंदिर के रास्ते को बन्द कर दिया गया है मंदिर में जाने का मार्ग पूरी तरह से बन्द है जिसे खुलवाया जाए। थाना मिलक से कस्बा इंचार्ज मुकेश यादव अपनी टीम के साथ नया गांव में पहुंचे और मंदिर के रास्ते को खुलवाकर साफ कराया तथा मंदिर का ताला खोलकर कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर की साफ सफाई कराई गई और हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण किया गया। तथा प्रत्येक दिन की साफ सफाई एवं पूजा अर्चना तथा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराने की जिम्मेदारी मंदिर के निकट रहने वाले रामपाल शर्मा को दी गई है उन्हें तत्काल चाभी सौंपी की गई है।
उक्त प्रकरण की सूचना पाकर अपने पैतृक मंदिर का निर्माण कराने वाले नगर मिलक निवासी दीनानाथ गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए आपके द्वारा बताया गया है कि जिस समय मंदिर की चाहरदीवारी नहीं थी उस समय लगभग 65 बैलगाड़ी कूड़ा उक्त स्थान पर निकला था। तथा लगभग बीस से पच्चीस वर्ष पूर्व इस मंदिर में कई मूर्तियां भी हुआ करती थीं उनका कुछ पता ही नहीं लगा कि वह कहां गईं वर्तमान में मंदिर में कोई भी मूर्ति नहीं है केवल फोटो आदि लगे हुए हैं। अति शीघ्र मंदिर में मूर्ति स्थापित कराई जाएंगी। मंदिर की चाहरदीवारी करते समय जितनी भूमि खाली थी उसको संरक्षित कर लिया गया है बाकी पेपरों में मंदिर की भूमि और भी हो सकती है। आज किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया है पुलिस बल की मौजूदगी में शान्ति पूर्वक पूजा अर्चना की गई है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सर्वराज सिंह यादव, रामजी पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे।