उन्नाव: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात सुदृढ़ीकरण, सिटी प्लानिंग, जामिंग की समस्या आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों यथा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चिन्हित क्रिटिकल क्रैश प्राॅन लोकेशन पर की गयी कार्यवाही, गड्ढामुक्ति, 34 चिन्हित ब्लैक स्पाॅटस के सुधार हेतु की गयी कार्यवाही, ई-रिक्शा के पड़ाव व उनके संचालन, दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एम्बुलेंस की उपलब्धता, डग्गामार,अनाधिकृत वाहनों के संचालन, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, सिटी प्लानिंग की प्रगति आदि सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में चिन्हित किए गए 34 ब्लैक स्पाॅटस पर आवश्यक कार्य जैसे बार मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, लाइट की व्यवस्था, हाईमास्ट, साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप आदि निर्धारित मानकों के अनुसार तुरन्त पूर्ण करा लिए जाएं। शहर में जामिंग की समस्या को रोकने के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। डग्गामार,अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर पूर्णतया रोक लगायी जाए तथा ओवरलोडिंग को प्रतिबन्धित किया जाए। परिवहन विभाग ज्यादा से ज्यादा प्रर्वतन कर ओवरलोडिंग व अनाधिकृत वाहनों के संचालन को रोके।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी को निर्देश दिए कि दही चैकी पर यातायात को सुगम बनाने के लिए एन0एच0-27 व पुरवा रोड से अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियन्ता एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिए कि आवास विकास सर्विस रोड को सही कराएं तथा एन0एच0-27 पर चिन्हित किए गए सभी 17 अवैध कटों को बन्द करवाया जाए। बैठक में एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्टेट राजीव राज, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खण्ड हरदयाल अहिरवार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड प्रथम सुबोध कुमार सिंह, एआरटीओ श्वेता वर्मा, डीआईओएस एस0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।