प्रतापगढः शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनय सुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता शेष कुमार सिंह निवासी पूरे केशवराय ने शिकायत किया कि प्रार्थी ने अपनी भूमि की पैमाइश हेतु धारा-24 उ0रा0सं0 2006 के तहत आनलाइन आवेदन किया था जिसमें मौके पर कानूनगो श्रीकान्त त्रिपाठी पैमाइश करने गये थे जिनके द्वारा पैमाइश करने में लापरवाही बरती जा रही है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली नगर एवं उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करायें। शिकायतकर्ता रीता वर्मा निवासिनी कन्धई (बनपुरआ) ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी की भूमि पर ग्राम के लोकई प्रसाद निवासी राजमलपुर दबंगई और गुण्डई के बल पर प्रार्थिनी की भूमि पर कब्जा करना चाहते है, प्रार्थिनी ने मना किया परन्तु जबरदस्ती प्रार्थिनी की भूमि में नींव खोद रहे हैं, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पट्टी एवं एसएचओ कन्धई को निर्देशित किया है कि शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।