प्रतापगढः लाभार्थियों को 27 दिसम्बर को होगा निःशुल्क चाक वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में जिला ग्रामोद्योग अधिकारीध्माटीकला अधिकारी नन्द लाल पटेल ने गुरूवार को बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी कला के परम्परागत कारीगरों को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद को 36 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद को इलेक्ट्रानिक चाक की आपूर्ति हो चुकी है। चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क चाक का वितरण दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को आकांक्षा कान्वेंट स्कूल पृथ्वीगंज भगेसरा में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल एवं अजीत प्रजापति माननीय सदस्य उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ होंगे। इसके अतिरिक्त माटीकला योजना को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में माटीकला की विधा से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला ग्रामोद्योगध्माटीकला अधिकारी नन्द लाल पटेल द्वारा योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया है।