लखनऊ: 12वी शताब्दी के महाराजा बिजली पासी का जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया जन्म उत्सव

0

विधान केसरी समाचार

मोहनलालगंज। लखनऊ 25 दिसम्बर बुधवार को महाराजा बिजली पासी के जन्म उत्सव के अवसर पर बिजली पासी किला एडवोकेट समाजसेवी सुशील रावत,सुरज पासी,योगेस पासी सहित हजारो की सख्या मे लोग पहुंचकर महाराजा बिजली पासी के प्रतिमा पर माला पहनाकर दीप जलाकर नमन किया गया। वही लखनऊ मोहनलालगंज के डालौना गांव में महाराजा बिजली पासी के जन्म उत्सव के अवसर पर पासी जन कल्याण समिति की ओर से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट समाजसेवी सुशील रावत रहे मुख्य अतिथि ने दोनों पहलवानों को एक दूसरे का हाथ पकड़ाकर कुश्ती आरंभ की गई अलोक अमवा ने गट्टू,कप्तानगंज अयोध्या को दी पटकनी

बालक पहलवान सहित एक से बढ़कर एक कुश्ती हुयी भगवानदीन ने रविन्द मुरादाबाद को पटकनी दी मुख्य अतिथि सुशील रावत ने जीते हुये पहलवान को भगवान दिन को 21 हजार इनाम दिया।महाराजा बिजली पासी के जन्म दिन के अवसर पर रैली निकालने की परमिशन कैंसिल होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोज व्याप्त रहा।गोसांईगंज मे भी रत्ना मैरिजलॉन न्यूजेल रोड़ राष्ट्रीय कल्याण मंच के कार्यकरताओ ने धूम धाम से मनाईं महाराजा बिजली पासी जी की जयंती राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने बताया कि महाराजा बिजली पासी 12 वी सदी तक लखनऊ मे राज था इनके 12 किले थे जो लगभग लगभग आज भी मौजूद हैं कार्यकम में अरविन्द रावत,बोधराम पासी,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज रावत, नरेन्द्र कुमार रावत,जिला अध्यक्ष लखनऊ सन्त प्रकाश रावत,राकेश वर्मा,जिला अध्यक्ष उन्नाव कालिया सिंह गौतम,सुरज रावत, आशाराम रावत,प्रहलाद रावत,सन्तकुमार रावत, दिलीप रावत,रामकुमार बीडीसी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।