लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर घायल, कस्टडी में ले पुलिस एक अन्य साथी को भी किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में दस दिन पूर्व किराये के मकान में दो बदमाशों द्वारा मोहल्ले में महिलाओ से छींटाकशी के विरोध ने एक रिटायर्ड फौजी पर फायरिंग झोंक जानलेवा हमला कर दिया जिससे फौजी बाल बाल बच गया तभी बदमाशों ने गुम्मे से फौजी का सर फोड़ धमकी देते हुए फरार हो गए और अर्धरात्रि घर में पेट्रोल बम फेक आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। घटना में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी वहीँ बीती अर्धरात्रि चेकिंग अभियान दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को कस्टडी में ले लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया वहीँ बदमाश की जानकारी पर पुलिस ने उसके एक और साथी को हिरासत में लेकर चारपहिया गाडी बरामद कर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पुनीत अग्रवाल ने अपने जारी बयान में बताया कि कृष्णा नगर क्षेत्र के गोल्डेन सिटी अली नगर सुनहरा में फौज से रिटायर्ड वर्तमान में विधान सभा सुरक्षा में तैनात मनोज कुमार रहते है उसी मोहल्ले में पड़ोस में किराये के मकान में मो0 समीम पुत्र स्व० जमील निवासी थवई टोला पठानी टोला, बिसवां थाना बिसवां जनपद सीतापुर व योगेश यादव उर्फ शैलेश उर्फ विक्की उर्फ विक्रम कश्यप के खिलाफ कृष्णा नगर थाने बीते 16 दिसम्बर को अवैध असलहे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने लहूलुहान कर धमकी देने और देररात्रि पेट्रोल बम फेक आगजनी के आरोप में नामजद मुदकमा दर्ज कराया था जिसे पुलिस टीम तलाश कर रही थी।
देररात्रि करीब 1 बजे मुखबिर से मिली सुचना पर गंगा खेड़ा अंदर पास के नीचे वाहन चेकिंग दौरान एक बाइक सवार बदमाश पारा की ओर से आता दिखा जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस को चकमा दे गाड़ी घुमा भागने का प्रयास करने लगा और 315 बोर तमंचे से बदमाश ने पुलिस पर दो फायर कर दिया जबाबी फायरिंग में पुलिस ने सेल्फ डिफेन्स कर बदमाश पर फायर किया तो पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर घुटने के निचे जा लगी जिससे बदमाश घायल हो गया जिसे प्राथमिकी उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया गया वहीँ बदमाश ने अपने एक दूसरे साथी के इंतजार करने की जानकारी पुलिस को दी। कस्टडी में आये बदमाश की जानकारी पर दूसरे साथी आकाश गौतम पुत्र प्रहलाद, निवासी सेक्टर राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा लखनऊ को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसके निशानदेही पर पारा क्षेत्र के एक गैराज से चारपहिया वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लखनऊ समेत अन्य जनपदों में लूट,चोरी,डकैती समेत दुष्कर्म के दर्जनों मुकदमे दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुके है। बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के अलावा पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।