दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
चौकी इंचाज लोढ़ी ने गेट पर एम्बुलेंज़ के साथ पकड़ा।
वही मरीज ने बताया कि मेडिकल कालेज में इलाज नही हो रहा था तो क्या करे।
वही सिटी स्कैन करने के बाद भी जा रहा था मरीज निजी अस्पताल ।
मेडिकल कालेज से आधे किलो मीटर पर L2 अस्पताल हैं जहां पर हड्डी का इलाज किया जाता है।
हड्डी विभाग जाने से उतना दूर मरीजो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दिनेश कुमार पुत्र लक्ष्नधारी निवासी बभनी असनहर सोनभद्र उर्म 40 वर्ष जिसका एक्सिडेंटर हुआ था।
इस मरीज को नही अस्पताल भेजने का कर्ता कौन था अंदर का स्टाप की बाहर का दलाल।
एक प्राइवेट एम्बुलेंज़ UP 65 आई थी जो यही अगल बगल अस्पताल में काम करती हैं।
मरीज का आरोप था कि अस्पताल में इलाज नही हो रहा था इसी लिए हम लोग निजी अस्पताल में जा रहे थे बिना रेफर के।