शार्दुल ठाकुर की टीम ने सिर्फ 33 गेंद में जीत लिया 50 ओवर का मैच
26 दिसंबर को अहमदाबाद में अरुणाचल प्रदेश और मुंबई के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 के ग्रुप सी का मैच खेला जा रहा था, जिसमें मुंबई की टीम ने कमाल का खेल दिखाया. गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अरुणाचल प्रदेश की टीम को मैदान पर टिकने नहीं दिया. मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे, जिनकी टीम ने अरुणाचल प्रदेश को महज 33 गेंदों में हरा दिया.
टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही. अरुणाचल प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी 17 रन से ज्यादा नहीं बना सका. अरुणाचल प्रदेश के लिए याब निया ने 10 गेंदों पर सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. इसके अलावा ताची डोरिया 48 गेंदों का सामना करके सिर्फ 13 रन ही बना सके. अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 32.2 ओवर में 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
विनायक भोईर को छोड़कर मुंबई के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए. कप्तान शार्दुल ठाकुर के अलावा हर्षा तन्ना, हिमांशु सिंह और अथर्व अंकोलेकर ने 2-2 विकेट लिए. रॉयस्टन डायस और सूर्यांश शेडगे ने 1-1 विकेट लिया, जिससे मुंबई को सिर्फ 74 रनों का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए यह लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ. मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 277.77 की स्ट्राइक रेट से महज 18 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. मुंबई ने यह लक्ष्य महज 5.3 ओवर में हासिल कर लिया और एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए. जिसके बाद मुंबई अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से हराने में सफल रही.
अरुणाचल प्रदेश बनाम मुंबई प्लेइंग 11
- अरुणाचल प्रदेश: राजेंद्र सिंह, तेची डोरिया, बिकी कुमार (विकेटकीपर), नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, तेची नेरी, अभिनव सिंह, शरद चाहर, नबाम अबो (कप्तान), याब निया तदाकमल्ला मोहित
- मुंबई: अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, विनायक भोईर, हर्ष तन्ना, रॉयस्टन डायस, हिमांशु सिंह