संग्रामपुरः मौसम के बदलने से बीमारी बढ़ती है-डा0 आरिफ इकबाल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में कल ओपीडी देखे रहे डाक्टर आरिफ इकबाल ने बताया कि मौसम मे लगातार उतार चढ़ाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इनमें अधिकांश खांसी बुखार के मरीज आ रहे हैं जिन्हें दवा दी जा रही है। केन्द्र पर कल डाक्टर आरिफ इकबाल ने सैकड़ों मरीजों को देखा 25 मरीजों का लैब के तहत कराई गई।साथ ही केंद्र पर टीबी मुक्त अभियान को लेकर भी जांच कराई जा रही है। 6 गर्भवती महिलाओं का भी ओपीडी के तहत जांच की गई। उनका सम्बंधित जांच कराकर उन्हें दवा आइरन की गोली आदि दी गई।