अमेठीः जिगर का टुकडा गायब, मचा कोहराम

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। भेटुआ ग्राम सभा कड़ेर गांव के बनवारीपुर निवासी नीतू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र जिगर जो दिनांक 26-12-3024 को घर के बाहर खेल रहा था जो कि अचानक कहीं चला गया नीतू सिंह पत्नी बदल सिंह तथा उनके परिवार वालों ने आस पड़ोस के गांव एवं रिश्तेदारों के यहां बच्चे की खोज की, परंतु बच्चा ना मिलने की स्थिति में अमेठी कोतवाली पहुंचकर उन्होंने लिखित तहरीर दी।