प्रयागराजः सहायक आचार्य डा संतोष कुमार सिंह बने मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डा संतोष कुमार सिंह को मेडिकल कॉलेज का मीडिया प्रभारी और मीडिया प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ वत्सला मिश्रा ने किया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा संतोष कुमार सिंह को विभागीय और चिकित्सा कार्य के अलावा मीडिया का कार्य देखेंगे।

उन्हें इस जिम्मेदारी का कोई अतिरिक्त भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा संतोष कुमार सिंह व्यवहार कुशल स्वच्छ छवि और मरीजों जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। उनके मीडिया प्रभारी मनोनीत होने पर सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ बी के पांडेय प्रमुख अधीक्षक डॉ अजय सक्सेना प्लास्टिक स्थान डॉ मोहित जैन डॉ डीसी श्रीवास्तव डॉ कचनार वर्मा विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग डॉ अमृता चैरसिया विभाग अध्यक्ष महिला रोग विभाग डॉ अमिताभ दास शुक्ला डॉ बादल सिंह डॉ राकेश चैरसिया आदि ने बधाई दी है।