उन्नाव: सीओ द्वारा साइबर अपराध के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ नगर के संडीला मार्ग स्थित आर एस इंटर कॉलेज में सी ओ अरविन्द चैरसिया द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया स इस अवसर उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी प्रदान की एवं उनसे बचने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया।
संडीला मार्ग स्थिति आर एस इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द चैरसिया द्वारा बच्चों को बताया गया कि वर्तमान में समाज में डिजिटल अरेस्ट का अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है स ऐसे में हम सबको इसके प्रति सचेत रहना चाहिए एवं अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए स उन्होंने बच्चों को बताया गया कि बच्चों को सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सावधानी से एवं सीमित करना चाहिए स उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा भी सीओ से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए गए स सीओ अरविन्द चैरसिया द्वारा बच्चों को पुलिस प्रशासन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नम्बरों एवं शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सरकार के विभिन्न प्रकार के पोर्टल्स की भी विस्तृत जानकारी दी स उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रिजवान अहमद, प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाऐं व कालेज के कर्मचारी उपस्थित रहें ।