उन्नाव: तीन गोवंश की मौत का विडियो सोशल मीडिया मे वायरल

0


विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के असोहा ब्लाक की पंचायत सरवन मे तीन गोवंश की मौतका विडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक एसओ अनिल राजपूत ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला छुट्टा मवेशी घूम रहे थे कहीं किसानो के फसल मे कीटनाशक छिड़काव वाली फसल खाने से गोवंशो की मौत हुई है।कार्यवाहक एसओ अनिल राजपूत ने बताया सूचना मिली थी जिस पर मौके पर गया था। कीटनाशक फसल के खाने से मौत की बात सामने आयी है।