उन्नाव: कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में समाजसेवी संस्था एसबीएफ की स्थानीय इकाई द्वारा प्रोजेक्ट राहत के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम नगर में आयोजित किया गया स जिसमें आधा सैकड़ा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए । कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे ।
नगर के मोहल्ला दरगाह शरीफ में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में एसबीएस के पदाधिकारी मौलवी रियाज खान, फिरोज अहमद सिद्दीकी, एखलाक खान,गुफरान अहमद सिद्दीकी व रेहान अहमद द्वारा ठंढ के मद्देनजर नगर व क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा जरूरत मंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों ने संस्था के सदस्यों को दुआएं दी । इस मौके पर मौलवी रियाज खान ने बताया कि एसबीएफ एक सामाजिक संस्था है । यह संस्था संपूर्ण देश में जरूरतमंदों की सहायता करती है। संस्था दैवीय आपदा के अलावा किसी भी आपदा में पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है ।