प्रतापगढ़ः एक दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप’’-माइक्रोइरीगेशन योजना की दी गयी जानकारी
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप-माइक्रोइरीगेशन योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषकों का प्रशिक्षण ग्राम पृथ्वीगंज बाजार विकास खण्ड शिवगढ़ में जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें विकास खण्ड शिवगढ़ के किसान सम्मिलित हुये। किसानों को ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप’’-माइक्रोइरीगेशन योजना में मिलने वाले अनुदान एवं खेती में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुये कम पानी एवं कम लागत में उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाकर कृषकों की आय को दोगुना करने की जानकारी प्रदान की गयी। कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित किसानों को ड्रिप सिंचाई पद्धति, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं लार्ज वाल्यूम (रैनगन) का प्रयोग करते हुये किन-किन फसलों की बुआई करना चाहिये तथा जैव उर्वरक एवं जैव रसायन का घोल बनाकर वेन्चुरी के माध्यम से प्रयोग करने की विधि भी बतायी गयी। गोष्ठी में विनय कुमार सिंह योजना प्रभारी, वीरेन्द्र नारायण लाल एवं कृषक हरीराम आदि उपस्थित रहे।