प्रतापगढः दलित के साथ दबंगों ने की मारपीट,दलित फरियादियों को थानेदार ने भद्दी भद्दी गाली देकर थाने से भगाया
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। दलित के घर पर चढ़कर पड़ोसी दबंगो ने दलितों को पीटकर किया घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोहड़ौर थाना क्षेत्र के सूम्हा गांव निवासी अशोक गौतम ने कोहड़ौर थाने पर पड़ोसी बब्बन प्रसाद यादव व उसके दो लड़कों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए ये आरोप लगाया है कि तीनों उसके घर पर गुरुवार को सुबह तकरीबन 8 बजे लाठी डंडा लेकर आये और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे श्रीराम व ओमप्रकाश के साथ भी मारपीट की गयी। जिसमें अशोक के साथ ही श्रीराम व ओमप्रकाश भी घायल हो गये। अशोक गौतम का कहना है कि घटना के बाद जब वह कोहड़ौर थाने पर गया तो वहां पुलिस ने गालियां देते हुए भगा दिया। कोहड़ौर पुलिस ने मजरूमी पत्र बगैर दिए ही कहा की जाकर मरहम पट्टी कराओ। पीड़तों ने स्थानीय सीएचसी कोहड़ौर जाकर मरहम पट्टी कराकर , असहाय होकर एसपी साहब के पास मुख्यालय जाकर आपबीती बताया तो एसपी ने कोहड़ौर पुलिस को मेडिकल कराने का निर्देशित करते हुए पीड़ितों को भेज दिया तब कोहड़ौर पुलिस ने मेडिकल कराया परन्तु खबर लिखे जाने तक ये भी जानकारी प्राप्त हुईं की कोहड़ौर पुलिस ने दबंगों के बचाव हेतु क्रासकेस करने हेतु दबंगों से भी दलालों के माध्यम से तहरीर लेकर उनका भी मेडिकल करवाया।
शुक्रवार को कोहड़ौर पुलिस से पीड़तों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो फोन से संम्पर्क न होने की स्थिति में पुलिस की कार्रवाई के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई,। गौरतलब हो कि उक्त दबंगो ने कई वर्ष पहले भी उसी अपने ही गांव में बगल गांव के भी दबंगों को बुलाकर गांव के मुस्लिमों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी। जिसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मनबढ़ दबंगो का उस क्षेत्र में चैतरफा लोगों से आये दिन विवाद ही होता रहता है। दबंगों ने अपने घर के आसपास दूसरों की जमीन को भी कब्जा कर रखा है। विदित हो कि दबंग उक्त पीड़ित दलितों के घर के बगल घुरगड्डा भी कब्जा कर रखें है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने कई बार राजस्वकर्मियों से की है परन्तु कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई।उक्त मामले बाबत प्रभारी एसओ का गुरुवार को कहना था कि तहरीर मिली है घायलों का मेडिकल कराने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी, परन्तु शुक्रवार को दूरभाष पर कोहड़ौर एसओ से संपर्क नहीं हो पाया जिस स्थिति में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी मामले के बाबत जानकारी करने का प्रयास किया गया, परन्तु किसी से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया।