प्रतापगढः जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। आशाओं के भुगतान के समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि आसपुर देवसरा में भुगतान की कार्यवाही लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आशाओं का भुगतान समय से किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि आईएफए सिरप को बच्चों तक नही पहुॅचाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये लालगंज एवं मानधाता के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आशाओं के माध्यम से आईएफए सिरप का वितरण कराया जाये अन्यथा की स्थिति में वेतन रोकने की कार्यवाही की सुनिश्चित की जायेगी। आईएफए सिरप वितरण में प्रतापगढ़ सदर, कुण्डा, गौरा, लक्ष्मणपुर, अर्बन का प्रतिशत कम पाये जाने पर सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
अन्तरा एवं छाया स्टाक में प्रगति खराब पाये जाने पर फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एनसीडी स्क्रीनिंग रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि ए0एन0एम0 द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एएनएम द्वारा कार्य कराया जाये यदि लापरवाही करती है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में प्रगति अच्छी न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएचओ को लगवाकर कार्य में तेजी लाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एआरसी का ग्रुप बनाकर प्रतिदिन की रिपोर्ट मंगवायी जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न वित्तीय मदों में प्राप्त धनराशि की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी मद में पैसा लम्बित न रखे समय से उसका उपयोग कर लिया जाये।
इसी प्रकार बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आभा आई0डी0, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आरसीएच पोर्टल, प्रसव, एफआरयू, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ ंपर चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनता से जुड़ी योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन करें, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक के दौरान एचएमआईएस डाटा के विभिन्न संकेतकों आधार पर यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड की रैकिंग राज्य स्तर से निकाली जाती है जनपद प्रतापगढ़ की रैंक 44 है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबागंज प्रथम स्थान, सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा बेलखरनाथ धाम द्वितीय स्थान एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रमागढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।