शुकुलबाजार: चार दिन पूर्व सचिव के ऊपर हुए जानलेवा हमले को अमेठी पुलिस ने बताया फर्जी
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम लगभग चार बजे क्षेत्र के पूरे रग्घू शुक्ल गांव सिनाय ग्रीन सिटी के समीप ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव की कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायर कर दिया था। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को दिया था स्थानीय पुलिस की जांच में घटना के बारे में नया मोड़ आ गया है घटनास्थल की जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी के द्वारा घटना होना सही नहीं बताया गया ग्राम पंचायत अधिकारी की गाड़ी पर किसी प्रकार की फायरिंग किए जाने के कोई निशान नहीं पाएं गये । अभी तक की जांच में फायरिंग की घटना होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है अन्य तकनीक साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं फायरिंग की घटना का आरोप असत्य व निराधार है। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे रग्घू शुक्ल गांव के निकट शिनाय ग्रीन सिटी के समीप मरदान पुर गांव जा रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव की कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंक दिया था। पीड़ित अनुराग यादव के मुताबिक गोली उनके गाड़ी के पिछले शीशे पर लगी थी। इस संबंध में अमेठी पुलिस की कथन है कि ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव को सिनायक ग्रीन सिटी प्लांट के पास फायरिंग की घटना का होना बताया गया इसके संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करने पर किसी के द्वारा घटना होना नहीं बताया गया ग्राम विकास अधिकारी की गाड़ी पर किसी प्रकार की फायरिंग के कोई निशान नहीं पाए गए अभी तक की जांच में फायरिंग की घटना होने की कोई पुष्टि भी नहीं हुई है अन्य साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं फायरिंग की घटना का आरोप असत्य व निराधार है। जबकि एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से सचिव के ऊपर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में कमीशन खोरी को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से सौंपा था।