लखनऊ: जालसाजों ने दो खाताधारक के खाते से पार किए 222,799 रूपये , मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले दो खाताधारक के खाते से साइबर जालसाजों ने 222,799 रूपये पार कर दिया। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि लोको वर्कशप चारबाग नाका हिंडोला निवासी राकेश कुमार शर्मा के अनुसार वह लोको वर्कशप, चारबाग, लखनऊ में डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इन्जिनीयर के पद पर कार्यरत हैं और उनका बैक खाता पंजाब नेशनल बैंक तेलीबाग में है। बीते 26 दिसम्बर को उन्होंने अपने बेटे रुद्रभिषेक शर्मा को पतन्जलि स्टोर, रजनीखण्ड कुछ घरेलु सामान खरीदने के लिये भेजा था । वहां से उनके मोबाइल फोन पे आना था, लेकिन कोई ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ।आरोप है कि दुकानदान ने उन्हें मोबाइल को फ्लाइट मूड पे डालने के लिए बोला और उसी के बाद सभी मैसेज दूसरे नंबर पर स्थानांतरित होने लगे और उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से तीन बार में 4999,1,50000, एवं 50000 कुल 2.4999 कट गये। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने घटना की जानकारी साइबर सेल में करने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की। लेकिन उसके बावजूद भी उनका उपरोक्त नम्बर ई सिम एक्टिवेट है।जिसको वह कस्टमर केयर से कई बार बन्द करावा चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने संग पुनः धोखाधड़ी की आशंका जता स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस के अनुसार मूल रूप से भूडनगयिना थाना वेवर जिला मैनपुरी निवासी पंकज कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी के अनुसार वह वर्तमान में फरवरी माह से आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एन में रहता है और बंधन बैंक आशियाना शाखा में आशियाना वैकिग यूटिन में केशियर पद पर कार्यरत हैं। वहीं पीड़ित का कहना था कि बीते 23 सितंबर की सुबह वह अपने बंधन बैंक आशियाना ऑफिस गया तो उनके बंधन बैंक का एक ग्रुफ में एक लिंक डाल गया उस पर क्लिक करते ही उनके वंधन बैंक के सेलरी खाता से 17800 रुपये कट गया। जिसका कोई काल व ओटीपी उनके पास नहीं आया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ित खाताधारक की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।