शुकुलबाजारः तीन वारंटियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों पर कसा शिकंजा
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। शनिवार को थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र उपनिरीक्षक धर्मेंद्र बहादुर, उप निरीक्षक सोमल राम पासवान, कांस्टेबल सुरेंद्र सुरेंद्र वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विनय सिंह, कांस्टेबल रमाकांत, महिला कांस्टेबल खुशबू चैहान, आदि टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट के मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों में बहादुर नाई पुत्र ननकऊ निवासी छज्जूपुर मजरे मोहिउद्दीनपुर व प्रताप नारायण पुत्र अर्जुन तथा विश्वजीत पुत्र प्रताप नारायण निवासी पैगमबर नगर मजरे ब्यूरेमऊ को घर से गिरफ्तार कर लिया। वारंटियों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया गया।