ठंड में कब्ज से हो जाएं परेशान तो आजमाएं आचार्य बालकृष्ण के ये घरेलू उपाय
कब्ज एक ऐसी समस्या है जिसके कारण मरीज का पेट ठीक से साफ नहीं होता और शौच के दौरान काफी दिक्कतें आती हैं । आजकल के खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण यह समस्या बैठे-बिठाए ही शरीर को लग जाती हैं। कब्ज, ज्यादा दिनों तक रहे तो गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
कब्ज पेट से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण पेट साफ नहीं होता और फिर आप किसी काम में मन भी नहीं लगा पाते। ऐसे में इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए दिसंबर महीने में कॉन्स्टिपेशन अवेयर मंथ का अभियान चलाया जाता है। ऐसे में आचार्य बालकृष्ण से जानते हैं कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं।
इन नुस्खों का करें इस्तेमाल:
- जीरा और अजवायन: जीरा और अजवायन को धीमी आंच पर भून कर पीस लें। इसमें काला नमक डालकर तीनों को समान मात्रा में मिला कर डब्बे में रख लें। रोज आधा चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी के साथ पिएं। यह कब्ज दूर करने का कारगर घरेलू इलाज है।
- सौंफ से करें कब्ज का इलाज: रात में सोने से पहले एक चम्मच भुनी हुई सौंफ गरम पानी के साथ पिएं। सौंफ में पाए जाने वाले उड़नशील तेल पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं, तथा गैस्ट्रिक एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाते हैं।
- त्रिफला चूर्ण : रात को सोने से पहले त्रिफला चूर्ण को गरम पानी के साथ लें। 6 माह तक ऐसे करने से पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या भी ठीक हो जाती है। दस ग्रा। अजवायन, दस ग्रा। त्रिफला और दस ग्रा। सेंधा नमक को कूटकर चूर्ण बना लें। रोज 3-5 ग्रा। की मात्रा में चूर्ण को हल्के गरम पानी के साथ लें। पुरानी कब्ज के इलाज के लिए त्रिफला चूर्ण काफी कारगर उपाय माना जाता है।
कब्ज की बीमारी में खान-पान
- ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जियां, एवं रेशेदार आहार का सेवन करें, क्योंकि फाइबर युक्त आहार की कमी भी कब्ज का एक मुख्य कारण है। रोजाना के आहार में में फाइबर होना आवश्यक है। यह भी जरूर ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में फाइबर का सेवन करने से गैस तथा पेट फूलने की समस्या हो सकती है।
- फलों में अंगूर, पपीता, खुबानी, अंजीर, अनानास एवं नाशपती का अधिक सेवन करें। ये फल कब्ज की समस्या में लाभदायक हैं। सब्जियों में पत्तागोभी, गाजर, ब्रोकली और पालक आदि हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, और तरल पदार्थों का सेवन करें।