अमेठीः सराहनीय कार्यः सखी वन स्टाप सेंटर ने बिछड़ी महिला को उसके परिजनों से मिलाया

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित वन स्टाप सेंटर अमेठी में घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसे मामलों को लेकर वन स्टॉप सेन्टर बालिकाओं और महिलाओं को राहत दिलाने के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया 28 दिसंबर 2024 को यूपी 112 द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर में रात्रि 2 बजे एक अज्ञात महिला को  दाखिल किया गया था जो मानसिक रूप से अस्वास्थ्य थी। अगले दिन वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबंधक व केस वर्कर वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला से पूछताछ की गयी तो महिला कुछ भी नहीं बता पा रही थी महिला बहुत डरी हुई थी महिला को समझाया गया आप मुझसे अपनी बात बता सकती है तो महिला ने कहा मुझे कुमारगंज पिपरी हलियापुर जाना है हलियापुर चैकी प्रभारी से बात किया गया तो महिला से संबधित कोई जानकारी नहीं मिली तत्पश्चात महिला से पूछा गया तो महिला ने मोबाइल नंबर  बताया।

मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया तो महिला की ननद थी ननद से महिला के बारे में पूछा गया तो महिला की ननद ने मेरी भाभी है तीन दिन से बिना बताये घर से गायब है सब उसको ढूंढ़ रहे है तब महिला की ननद ने महिला का नाम पिंकी सिंह पति नाम अंकुर सिंह ऊर्फ अनुज सिंह गांव का नाम अजीत नगर ठकुराईया थाना कोतवाली नगर चैकी मकन्दरूगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। महिला की ननद रेनू सिंह को बताया गया कि आपकी भाभी जी सखी वन स्टाप सेंटर अमेठी में सुरक्षित है तो महिला के पति दिनांक – 28/12/2024 को समय 5 बजे सखी वन स्टाप सेंटर अमेठी आये पति पत्नी दोनों मिलकर बहुत खुश हुए और 7 बजे वन स्टाप सेंटर अमेठी से अपने साथ प्रतापगढ़ घर ले गये वन स्टॉप सेन्टर के समस्त कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, केस वर्कर ममता यादव एवं 112 की टीम उपस्थित रहे।