अमेठीः क्रिकेट प्रतियोगिताः सुल्तानपुर चैलेंजर टीम ने मारी बाजी, जीती ट्राफी
राजीव मैन ऑफ द मैच, सुमित को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड
विधान केसरी समाचार
अमेठी। 26वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच रविवार को खेला गया।प्रतापगढ़ की टीम को सुल्तानपुर चैलेंजर से करारी हार का सामना करना पड़ा। भादर मे हो रही प्रतियोगिता मे सुल्तानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में प्रतापगढ़ के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी प्रतापगढ़ की टीम 127 रन ही बना सकी।मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के पुत्र हिमांशु अग्रहरि ने विजेता सुल्तानपुर चैलेंजर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।हिमांशु अग्रहरि ने कहा कि इस दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रसंशा सुनते आ रहा था अब पहली बार देखने का मौका मिला।यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाएगी।हिमांशु अग्रहरि ने कहा कि इस दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता को सबसे बेहतर के रूप में सुनते आ रहा था अब पहली बार देखने का मौका मिला।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाएगी।आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम सुल्तानपुर को एक लाख रूपये का चेक और उपविजेता टीम प्रतापगढ़ को 51 हजार रूपये का चेक सौंपा गयज्ञं गाजीपुर खेल मैदान में चल रही 26वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सुल्तानपुर बनाम प्रतापगढ़ खेला गया।सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।जिसने शानदार प्रदर्शन करके निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया और प्रतापगढ़ को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में उतरी प्रतापगढ़ कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।जिससे प्रतापगढ़ की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।मैन ऑफ द मैच प्रतापगढ़ के राजीव बने। मैन ऑफ द सीरीज सुल्तानपुर के सुमित बने।अम्पायर की भूमिका में रंजीत सिंह पुरी,कपिल सिंह और दिग्विजय सिंह रहे। स्कोरर की भूमिका में आशीष आरसीएम, रंजीत सिंह पुरी और वीरेंद्र प्रताप सिंह रहे।वर्ष 2025 में 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता का योजना 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेंगी।महेंद्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह,अर्जुन सिंह,शिव जी सिंह,विक्की, गीता सिंह,दीपू सिंह,नीरज सिंह, योगेश सिंह,योगेंद्र सिंह रोहित,शिव नारायण, आशीष सिंह,मयंक सिंह,संगम सिंह आदि मौजूद रहे।