बलियाः बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का बड़सरी ने जीता फाइनल मुकाबला
विधान केसरी समाचार
बलिया। फेफना क्षेत्र के पियरिया गांव में चल रहे जय बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़सरी व भरखरा के बीच खेला गया। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर व परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया। बड़सरी के कप्तान ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद बड़सरी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट के नुकशान पर 132 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पिछा करते हुए भरखरा की टीम ने 89 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार बड़सरी की टीम 43 रन से विजई रही। मैन ऑफ द मैच नवीन तेंदुलकर तथा मैन ऑफ द सीरिज बेहतर प्रदर्शन के लिए तुफानी को चुना गया। निर्णायक की भूमिका में राजन ठाकुर व अमरनाथ रहे। स्कोरर तारिक जमाल व कमेंटेटर की भूमिका गोलू नगपुरा ने निभाई। आयोजनकर्ता अरुण सर ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर सभी लोगों का सहयोग ऐसे ही रहा तो अगले साल इससे भी बेहतरीन तरीके से मैच कराया जाएगा, जो जिला स्तर का होगा।