रुद्रपुर: वतन में खुशहाली और अमन चैन की दुआ के साथ खत्म हुआ मासूम शाह मियां और सज्जाद मियां का चार दिवसीय उर्स मुबारक

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। शहर के मुख्य चैराहे पर स्थित हजरत मासूम शाह मियां और सज्जाद मियां का उर्स मुबारक कल चैथे दिन सम्पात हो गया, उर्स के आखिरी दिन भारी संख्या में जियारानो ने दरगाह पर चादर पेश की और अपकी तुफैल से अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांगी,दूर दराज से आए मुरीदों ने अपनी अकीदत पेश कर और दुआएं मांगी, बाद नमाजे इंशा दरगाह पर महफिलें समा का आगाज किया गया जिसमें प्रसिद्ध कव्वाल शाहिद उस्मानी ने कव्वालियों को पेश किया जिन्हें सुनकर वहां मौजूद लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया शाहिद उस्मानी और उनके साथ आए कलाकारों ने समा बांधा जिसके बाद गद्दी नशीन सैयद हसीन मियां ने दुआ करते हुए देश और उत्तराखंड सूबे में आपसी सहमति और भाईचारे और सभी के दुआ की उन्होंने दुआ में तमाम मुरीदों दरगाह पर आए सभी हाजरीन के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी, जिसके बाद शीरीनी तस्कीम की गई, आपको बता दें कि इस दरगाह पर हर धर्म हर जाति और वर्ग के लोग पूरी आस्था से आते हैं और आप से अल्लाह के वसीले से अपनी मुरादें मांगते हैं,यह दरगाह गंगा जमुना की तहजीबी को समर्पित है, इस दौरान गद्दी नशीन सैयद हसीन मियां, जावेद मासूमी, वरिष्ठ पत्रकार और सर्व धर्म एकता मंच के अध्यक्ष एम सलीम खान, मकसूद अहमद,जमील अहमद, सद्दाम हुसैन अंसारी, वारिस पठान, संजय कुमार,सगीर अहमद,राजा सेफी, इकबाल हुसैन, मोहम्मद अली,शवेद मिस्त्री,धन पाल सिंह, सुखदेव सिंह, परवेज खान, जावेद डेटर, फुरकान अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।।