लखीमपुर खीरी: अवैध खनन में 5 डम्परों को किया सीजः अधिकारियों ने की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ के बांकेगंज में खनन अधिकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रात 2 बजे टीम ने 5 डम्परों को पकड़ा और सीज किया, जिन्हें बाद में बांकेगंज पुलिस चैकी परिसर में खड़ा करवा दिया गया। हालांकि, जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया और उसने रेलवे लाइन पार कर जेसीबी सहित भागने में सफलता प्राप्त की।

दरअसल, जिले के खनन अधिकारी आशीष कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि मैलानी थाना क्षेत्र और भीरा के आसपास रात में मिट्टी के डम्पर अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ते हैं। साथ ही बांकेगंज के बंधा लाल डिग्री क्षेत्र में जेसीबी से रात में मिट्टी निकाली जा रही है। इस पर खनन अधिकारी ने शनिवार रात करीब 1 बजे गोला तहसीलदार सुखवीर सिंह और मैलानी थानाध्यक्ष राजेश सिंह से संपर्क किया और घटना की सूचना दी।

समय रहते की गई कार्रवाई

सूचना के तुरंत बाद तहसीलदार और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोकेशन की पुष्टि की। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया, और चैकी इंचार्ज संतोष तिवारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।यहां पर 5 डम्परों को पकड़ा गया, जिनमें मिट्टी भरी हुई थी और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। डम्पर चालक यह दावा कर रहे थे कि वे मिट्टी को मैलानी के एक भट्टे पर ले जा रहे थे, लेकिन जांच में यह साफ हुआ कि वे संभवतः जिले के बाहर मिट्टी लेकर जा रहे थे।

जेसीबी चालक फरार

इस दौरान जेसीबी चालक का पीछा किया गया, लेकिन उसने रेलवे लाइन पार कर जेसीबी को भगा लिया। फिलहाल सभी डम्परों को सीज कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। तहसीलदार गोला सुखवीर सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे, और पांचों डम्परों को सीज कर लिया गया है। जांच जारी है और अवैध खनन में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।