बीसलपुर: पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर बेनीपुर के ग्रामीणों ने किया हमला, मचा हड़कंप
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। माला नदी के किनारे 11 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सुबह राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पैमाइश करने मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर बेनीपुर के ग्रामीणों ने पैमाइश करते समय लाठी डंडे धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया। टीम के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। घटना की सूचना मिलते ही दियोरिया से कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए। टीम की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को मौके पर धर दबोचा। शेष बचे हमलावरों की तलाश जारी है।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मनपुरा के लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर बेनीपुर के कुछ ग्रामीणों द्वारा माला नदी के किनारे लगभग 11 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन पहले राजस्व विभाग की लेखपाल सीमा गंगवार के नेतृत्व में पैमाइश शुरू कराई गई। जब इसकी जानकारी बेनीपुर के ग्रामीणों को हुई आज रविवार के दिन फिर सरकारी जमीन करने राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जबकि पैमाइश की सूचना दियोरिया कोतवाली में पहले ही दे दी गई थी लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही राजस्व विभाग की टीम द्वारा सरकारी जमीन पर पैमाइश शुरू कर दी गई। बेनीपुर के ग्रामीण पहले से ही माला नदी पुल के पास शिव मन्दिर पर मौजूद थे। जैसे ही पैमाइश शुरू हुई बेनीपुर के ग्रामीणों ने पैमाइश का विरोध करते हुए राजस्व टीम को लाठी डंडे लेकर घेर लिया और अभद्रता करते हुए पैमाइश का विरोध करने लगे। टीम द्वारा घटना की सूचना दियोरिया पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश शुरू कराई गई। एक संदिग्ध को टीम की निशानदेही पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाकी हमलावर पुलिस के आने से पहले फरार हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश का काम जारी है।