कन्नौज: छिबरामऊ के लिए स्टेडियम एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी- अर्चना पाण्डेय
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ /कन्नौज। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत बहलपुर में प्रस्तावित स्टेडियम के बारे में विस्तृत विचार विमर्श हेतु माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना पांडेय जी नगर पंचायत परिसर में आकर समीक्षा की गयी. बहलपुर के गाटा संख्या 528 एवं 526 में इंडोर बैडमिंटन,टेबल टेनिस साथ ही हॉकी, फूटबॉल, हॉकी क्रिकेट, बास्केटबॉल साथ ही रनिंग ट्रेक, एवं एथलेटिक्स से संबंधित सभी गेम को भव्य एवं मानक के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि स्टेडियम का बना छिबरामऊ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी इससे जहां एक तरफ आने वाली पीढ़ी को एक उचित प्लेटफार्म प्राप्त होगा वही साथ ही छिबरामऊ के नवोदित खिलाड़ी देश में भी अपना नाम रोशन करेंगे.कुल 1.4 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाले स्टेडियम के बारे में विस्तृत चर्चा के दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय करते हुए भूमि की उपलब्धता के आधार पर अगर संभव होता है तो बाउंड्री के साथ लगी हुई तालग्राम रोड की तरफ दुकान भी बनाए जाने की योजना है जिससे छिबरामऊ के लोगों को रोजगार का अवसर भी सृजित हो सके एवं जनमानस के जीवन स्तर में भी बढ़ोतरी हो सके. अध्यक्ष मनोज दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि गाटा संख्या 526 को भी जल्द ही नगर पालिका अपने मैं लेते हुए सुंदरीकरण उसे भी भाव बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा. स्टेडियम के निर्माण हेतु माननीय विधायिका द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त पूरी कार्य योजना को पहले आर्किटेक्ट के माध्यम से डिजाइन कर ही डीपीआर तैयार किया जाए जिससे भव्य स्टेडियम का निर्माण हो सके. उक्त विचार विमर्श के दौरान सभासद हिमांक त्रिपाठी , रमाकांत त्रिपाठी, प्रदीप सिंह चैहान एवं गुड्डू दुबे निर्माण लिपिक आशुतोष पांडे आदि मौजूद रहे।