कन्नौज: बाबा साहब का अपमान नही सहेगे नही सहेगे – अरविन्द
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सांसद कन्नौज के निर्देशानुसार सभी सेक्टर वार पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ आज कार्यक्रम की शुरुआत छिबरामऊ विधानसभा गुरसहायगंज मोहल्ला आजाद नगर से पीडीए के लोगों के बीच पहुँच कर छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने चैपाल लगायी। इस मौके पर पूर्व विधायक सभी लोग लोकतंत्र पर विश्वास करें जनता का विश्वास 20२7 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए लगातार घटना बढ़ रही है बाबा साहब का अपमान नहीं सहे गे भजपा नेताओं ने बाबा साहब अपमान किया ज़ब तक माफ़ी नहीं मांगेगे तब समाजबादी लगातार प्रदर्शन करेगी बीजेपी सरकार में लगातार अत्याचार गुंडागर्दी बढ़ रही है आप सभी लोग समाजवादी पार्टी का सहयोग करें जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो लगातार विकास की गंगा बह रही थी और कहा ग्रामीण के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी इस मौके पर गुरसहायगंज नगर अध्यक्ष-मुकीम खान, राजकुमार प्रजापति, सलीम खान, तालिब खान, फिरदौस खान, अमन खान, अजीम सिद्दीकी,तस्लीम वारसी अंकुर सिंह यादव मिडिया प्रभारी आयोजक निजाम खान, कन्हैय्या बाथम, सनोज बाथम, अरुन शर्मा, विकास गुप्ता, चंद्र प्रकाश कुशवाहा मौजूद रहे ।