बाराबंकीः चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर /बाराबंकी। चेकिंग के दौरान देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के लिए रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से देशी तमंचा खोखा कारतूस नगदी पान मसाला आदि बरामद हुआ है ।

इस संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी जिले की स्वाट, एवं सर्विलांस टीम के साथ देर रात आने जाने वाले वाहनों संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच सुढ़ियामऊ रामनगर रोड पर मनौरा गांव के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते हुए दिखायी दिये।
पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे फरार अभियुक्त अर्जुन की पुलिस टीम तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश अदनान के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर और 02 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेण्डर और 7150 रुपये, एक बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी और तम्बाकू बरामद हुई हैं।

अभियुक्त अदनान खान के खिलाफ जनपद बाराबंकी और लखनऊ में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा थाना रामनगर क्षेत्र अन्तर्गत एक घर से कुछ जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं एक ही रात में कई गुमटियों से सामान चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मुकदमा भी दर्ज है।