प्रतापगढः अपहृत किशोरी की बरामदगी न होने पर सवर्ण आर्मी ने किया थाने का घेराव और दिया धरना

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़/बाबागंज। करीब ढाई माह पूर्व अपहृत किशोरी की बरामदगी न होने पर सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा महेशगंज थाने का घेराव करके धरना दिया गया। पुलिस द्वारा समझाने और पांच सूत्रीय मांगों की पूर्ति की आश्वासन के बाद करीब तीन घण्टे बाद धरना एवं प्रदर्शन खत्म हुआ।

महेशगंज थाना क्षेत्र के बोधी का पुरवा मजरे झींगुर गांव की रहने वाली एक किशोरी का गांव का ही एक गैर बिरादरी का युवक अपहरण करके भगा ले गया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सरोज उर्फ गोलू पुत्र वंशी लाल सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी के पिता को जेल भेज दिया है लेकिन घटना के करीब ढाई माह बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नही कर पाई तो एक सप्ताह पूर्व सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने एक सप्ताह बाद तक किशोरी की बरामदगी न होने पर संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। सवर्ण आर्मी की चेतावनी के बाद भी पुलिस अपहृत किशोरी को न तो बरामद कर पाई और न ही आरोपी को जेल भेज पाई। जिससे नाराज होकर सवर्ण आर्मी के सदस्यों ने रविवार को सुबह महेशगंज थाने का घेराव करके धरना-प्रदर्शन किया।

महेशगंज बाजार के कालोनी से सवर्ण आर्मी के सदस्य पैदल चलकर नारेबाजी करतें हुए करीब साढ़े 11 बजे महेशगंज थाने पहुँचे। वे थाने के अंदर अपना धरना-प्रदर्शन करना चाह रहें थें लेकिन पुलिस ने उनको थाने के अंदर नही जाने दिया, जिससे नाराज होकर वे कुंडा-डेरवा मार्ग पर सड़क के एक किनारे बैठ कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़ गए। करीब तीन घण्टे बाद जब सीओ सदर करिश्मा गुप्ता पहुँची तो उनके आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। धरना-प्रदर्शन के दौरान सवर्ण आर्मी के सदस्य किशोरी की बरामदगी, आरोपी का एनकाउंटर करने और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने, विवेचक शिशिर पटेल का निलंबन करके विवेचना एसओ से कराने तथा आरोपी के घर की कुर्की कराने की मांग कर रहें थें। जिसके सम्बंध में संगठन के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा। एक सप्ताह के भीतर सभी मांगो की पूर्ति न होने पर सवर्ण आर्मी के सदस्यों ने पुनः धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है। इस दौरान तहसीलदार कुंडा अरविंद कुमार, राजस्व निरीक्षक रामचन्द्र त्रिपाठी, हल्का लेखपाल विष्णु प्रसाद तथा सुरक्षा को लेकर पीएसी सहित एसएचओ बाघराय प्रदीप कुमार, एसएचओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह, सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर सहित महेशगंज पुलिस मौजूद रही। धरना-प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शिवम सिंह, संदीप द्विवेदी, बालम पांडेय, प्रवीण तिवारी, बृजेन्द्र सिंह, टीपी पांडेय, सत्यम पांडेय सहित सैकड़ों सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

विवेचक की वजह से हुई पुलिस की फजीहत

रविवार को सवर्ण आर्मी ने पुलिस के सामने ही थाने के सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। जिससे भरे बाजार महेशगंज पुलिस की जमकर किरकिरी और फजीहत हुई।सवर्ण आर्मी के सदस्यों के सवालों के आगे महेशगंज पुलिस को कोई जवाब नही सूझ रहा था। एसओ महेशगंज मुकेश कुमार सिंह सवर्ण आर्मी के सदस्यों को समझाने का लाख प्रयास कर रहें थें लेकिन विवेचक शिशिर पटेल पर लापरवाही और आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाकर सवर्ण आर्मी के सदस्य पुलिस की किसी भी बात को सुनने को तैयार नही थें। विवेचक की लापरवाही के कारण महेशगंज पुलिस की जमकर फजीहत हुई।