बांदा: मरी गायों को खुले फेंक देते हैं जिम्मेदार
विधान केसरी समाचार
बांदा। लगातार गौ माता के साथ जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अन्याय किया जा रहा है। आखिरकार ऐसे गौशाला संचालकों के खिलाफ कब करवाई होगी यह बड़ा प्रश्न बना है। क्योंकि लगातार जिला के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत भी कराया जा रहा है अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। इसका मतलब गोशाला के नाम पर आने वाले धन का बंदर बाट किया जा रहा है। बताते हैं कि बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझींवा सानी गौशाला के अंदर पिकअप गाड़ी लोड हो रही थी तभी कुछ लोगों के पहुंचने पर गोशाला के लोग इधर-उधर भागने का प्रयास किया। पूछने पर बताया गया कि हमें किसी के परमिशन की जरूरत नहीं है। हम लिए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रधान ने कहना है कि यह गौशाला मेरी व्यक्तिगत है मैं चाहे जो भी करूं और गौशाला से लगभग आधा किलोमीटर के अंतराल में 20 से 25 का गोवंश सड़क के किनारे मृत मिले। इन्हें कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। गौशाला के अंदर गोवंश को नीचे जमीन में डालकर चारा भूसा खिलाया जा रहा है। ठंड के कारण यहां कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। गौशाला के अंदर एक अस्थाई छप्पर बना हुआ है जिसमें गोवंश को अंदर रखा जाता है। गोवंश को जमीन में भूसा दिया जाता है। गोवंशों को अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक करने का निर्देश भी शासन द्वारा दिया जाता है लेकिन जिले में जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। अधिकारियों को पदाधिकारी अवगत भी कराते हैं इसके बाद भी जिम्मेदार किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते।