लखनऊ: मांगा भारत के हिंदू राष्ट्र का आशीर्वाद -लल्ला बाबा

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। पैदल चलकर सनातन धर्म यात्रा अयोध्या पहुंची। चार दिवसीय इस यात्रा को सभी सनातनियों और सरकार के जनप्रतिनिधियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ जगह-जगह पर लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। यात्रियों को सुविधा के लिए स्थान उपलब्ध कराया ,भोजन प्रसाद का इंतजाम किया ।

महंत लल्ला बाबा ने अयोध्या पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य है हिंदू राष्ट्र की स्थापना यह तभी होगा जब हम सभी मिलकर ऊंच नीच जाति-पाति का भेद मिटाकर सभी सनातनी एक दूसरे की मदद करेंगे और देश विरोधियों से सतर्क रहेंगे अपने राष्ट्र को सुरक्षित करेंगे । भगवान श्री राम इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं उन्होंने अपने जीवन में कभी जाती बाद उच्च नीच का भेदभाव नहीं रखा। हम अपने आसपास हो रही घटनाओं से सीख लेकर मिलजुल कर रहेंगे आपस में लड़ेंगे बाटेंगे तो काटेंगे।

अयोध्या पहुंचने के बाद लल्ला बाबा ने सभी यात्रियों के साथ सरयू जी में स्नान कर आरती उतारी। अयोध्या धाम में माँ सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ, चिनहट के तत्वावधान में द्वितीय गाजे बाजे के साथ मां सरयू के तट राम घाट पहुंचे, सामूहिक स्नान करने के बाद सभी राम भक्तो ने मां सरयू की आरती मे शामिल होकर अमृत पुन्य को प्राप्त किया फिर हनुमान गढी मे पवन सुत हनुमान जी के दर्शन किये । भीड़ बहुत थी मौसम बहुत सुहाना था ,हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही थी , छोहरिया माता के भक्त ढोल नगाड़े के साथ जय श्रीराम का जय घोष करते हुए प्रभु श्रीराम के दर्शन किये।दर्शन के बाद सभी भक्त पुनः नेपाली बाबा आश्रम पहुंच कर फलाहार किये और लखनऊ वापस हो गये। बाबा ने सभी भक्तों को भेज कर अन्त मे मां सिद्धि दात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर चिनहट लखनऊ को प्रस्थान किये।

इस यात्रा मे शक्तिपीठ के संरक्षक शैलेंद्र पांडेय (शैलू) , विनोद यादव (बाबा), धावा के महंत रघुराज जी, वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायण पाण्डेय, प्रवीण सिंह, रंजीत सिंह,एवं सुरेश कुमार प्रजापति, उमेश कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, राम नरेश वाजपेई, बाबा की धर्म पत्नी के साथ महिलाओं का एक बड़ा जत्था यात्रा मे शामिल रहा।