लखनऊ: क्रिसमस के दिन प्रभारी निरीक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। थाना विभूति खंड क्षेत्र में 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन रात्रि चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोके जाने पर चालक द्वारा तेज रफ्तार से वाहन लेकर फरार होने वाला वाहन चालक गिरफ्तार किया गया। आरोपी चालक ने थाना विभूति खण्ड प्रभारी पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था।

राजधानी लखनऊ में क्रिसमस के दिन थाना विभूति खंड पुलिस टीम द्वारा राज्य सूचना आयोग तिराहे के पास संदिग्धध्व्यक्तियोंध्वाहनों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक लाल रंग की होंडा जैज कार यूपी 32 सीवी 5702 को पुलिस द्वारा रोके जाने पर तेज रफ्तार से निकलने व सामने खड़े थाना प्रभारी विभूति खंड द्वारा रोकने के प्रयास पर वाहन चालक द्वारा उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से वाहन लेकर फरार हो गया था।

इस दौरान थाना विभाग विभूति खंड सुनील कुमार सिंह बाल बाल बच गए थे। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गाड़ी ना रोकने पर व थाना प्रभारी विभूति खंड पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से वाहन को लेकर फरार हो जाने वाले अभियुक्त तुषार धवन पुत्र धीरज धवन निवासी विचार चैपटिया कॉलोनी सआदतगंज 25 वर्षीय को थाना विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालकध्अभियुक्त तुषार धवन कियारा टीवीएस में बीडीएम पद पर है। आरोपी ने नशे में होने पर एक नहीं कई गुनाह किया था। गाड़ी में ब्लैक फिल्मिंग, पुलिस द्वारा वाहन को रोके जाने पर वाहन लेकर भाग निकलना और सबसे बड़ा गुनाह आगे खड़े हुए थाना प्रभारी विभूति खंड पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था।