सरकार दो गज जमीन भी देने में असफल रही-कांग्रेस
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई सवाल उठाए थे. बीजेपी ने कांग्रेस पर ये आरोप लगाया था कि पार्टी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सम्मान और संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया. इसके जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी को केवल राजनीतिक खेलों से मतलब है उन्हें संवेदनशीलता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार की शाम को शोक व्यक्त किया था.
पवन खेड़ा ने आगे बताया कि मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान निगमबोध घाट पर काफी कुव्यवस्था थी, जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों को उचित स्थान नहीं मिल पाया. इस स्थिति में परिवार के लोगों ने किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने से बचने के लिए कार्यक्रम को केवल परिवार तक सीमित करने का फैसला लिया. पवन खेड़ा ने ये भी स्पष्ट किया कि फूल चुनने के कार्यक्रम में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल थे ताकि परिवार की निजता का सम्मान किया जा सके.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ये मामला किसी बड़े कारोबारी से जुड़ा होता जैसे अडानी को जमीन देनी होती तो सरकार तुरंत सारी व्यवस्थाएं कर देती, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जिनका योगदान भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व रहा सरकार दो गज जमीन भी देने में असफल रही. साथ ही उन्होंने ये सवाल उठाया कि क्या बीजेपी सरकार को इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करनी चाहिए?
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया और बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान केवल परिवार की निजता का सम्मान किया. पवन खेड़ा ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को शांति और सम्मान के साथ पूरा करना था. वहीं बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस से सवाल किए और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर इस आयोजन को कम महत्व दिया.