संग्रामपुर: बीजेपी के ब्लाक अध्यक्ष बने राजेश शुक्ला

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। रविवार की रात लगभग 11 बजे जिले के सभी ब्लाक के भाजपा पार्टी के अध्यक्षों की सूची जाती हुई। जिसमें ब्लॉक संग्रामपुर क्षेत्र के 66 बूथ के ब्लॉक संग्रामपुर के अध्यक्ष राजेश शुक्ला निवासी बेलखरी ग्राम सभा सोनारी कनू निवासी हैं।इनके यहां पहली बार यह पद नहीं मिला बल्कि इससे पहले इनके पिता कुन्देश शुक्ला इस पर के पदासीन रह चुके हैं फिलहाल आज सुबह से ही बधाई देने वाले का तांता वर्तमान मंडल अध्यक्ष संग्रामपुर भाजपा के राजेश शुक्ला के घर लग गया।

इसके बाद दर्जनों समर्थकों द्वारा कालिकन धाम मे पहुंच कर नये अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर नये ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भाजपा पार्टी ने इस ब्लाक का अध्यक्ष बनाकर हम पर भरोसा जताया है।और हम पार्टी के भरोसे को कायम रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल पार्टी का काम करेंगे।इस अवसर पर आलोक तिवारी,शम्भू नाथ पाण्डेय,सोनू तिवारी, सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे