बलियाः डंपर के टक्कर से हाईटेंशन विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, चार गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। ग्रिन फिल्ड लिंक सड़क पर कार्य करने वाले अनियंत्रित डंफर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार कर गिरा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने डंफर वाले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करना चाहा, लेकिन इस बीच मौके पर पहुंचे नरहीं थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी ने डंफर चालक को मुक्त कर ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे।

जबकि आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि चार गांवों की बिजली आपूर्ति 48 घंटे से ठप हैं। लोग बिना बिजली के बिलबिला रहे हैं। लेकिन थानाध्यक्ष ग्रामीणों पर रौब दिखाते रहे। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है।

भाजपा नेता अंजनी राय ने बताया कि भरौली में ग्रिन फिल्ड लिंक सड़क के निर्माण कार्य में लगे डंफरों में से एक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन तार के खंभे से टकरा गया। जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में उजियार, सरयां, कुत्तुबपुर, कोरंटाडीह, नसीरपुर मठ व नई बस्ती की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त करने वाले डंफर को रोका तो नरहीं थानाध्यक्ष सुनील चन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को ही हड़काने लगें और उल्टे मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अंजनी राय ने कहा कि भरौली गोलंबर पर रात दिन जाम लगा रहता है, लेकिन वहां पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई देती है। इस संबंध में अवर अभियंता विपिन कुमार सिंह ने बताया कि खंभे का मरम्मत कार्य चल रहा है। सोमवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।