लखनऊः विदाई समारोहः महिगवां थाना में सेवा निवृत्त दरोगा को पुष्प माला पहनाकर दी गई विदाई
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन क्षेत्र के महिगवां थाना परिसर में एसआई बजरंगी गौतम दरोगा को सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं दरोगा बजरंगी गौतम ने बताया कि 42 साल मैंने पुलिस विभाग की निष्पक्ष व ईमानदारी से सेवा की हैं, इस दौरान दरोगा बजरंगी गौतम बड्डूपुर थाना, इटौंजा थाना, महिगवां थाना अन्य थानों में तैनात रहकर जनता की सेवा की और महिगवां थाना में कार्यरत रहे दरोगा ने सेवानिवृत्त होकर विदाई ले लीं। वहीं एडीसीपी जितेन्द्र दुबे के नेतृत्व में एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल व महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने दरोगा बजरंगी गौतम को फूल-माला पहनाकर, पुष्पा माला पहनाकर अन्य सामान भेंट कर बधाई दी गई। वहीं विदाई समारोह में बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह व अतिरिक्त थाना प्रभारी कैलाश दुबे, इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव सहित अन्य थाना क्षेत्रों के कई दरोगा व सिपाही अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दरोंगा बजरंगी गौतम को चादर, छाता, रामायण व गीता देकर अन्य सामान भेंट देकर विदाई की गई। एसआई बजरंगी गौतम को एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल व महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान परसहिया प्रधान रविन्द्र कुमार,अलदमपुर प्रधान प्रतिनिधि, उसरना प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका सिंह, महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह, एस एस आई रविन्द्र कुमार, सिपाही बनारसी अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।