प्रयागराज: नगर विकाश मंत्री का नगरवासियों ने दशाश्वमेध घाट को खूबसूरती देने पर किया स्वागत
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। दारागज दशाश्वमेध घाट को खुबसुरती से सजा कर नगर विकास मंत्री जी का नगर निगम ने भव्य स्वागत किया वही सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के चेयरमैन गोपाल जगताप अपने उपस्थिती मे अपने देख रेख मे अपने सभी अधिकारी पदाधिकारी कर्मचारी को और नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा मंत्री जी के समक्ष नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया जीसकी सराहना नाटक के द्वारा दिये गये सन्देश लोगो को जागरुक करने पर तालिया बजाकर सराहना किया वही स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता पॉलिथिन स्लोगन परिधान पहनकर घूम-घूम कर जागरुक करने पर मंत्री जी ने दुकानजी को मंच पर बुलाकर लिखे गये स्लोगन को पढ़कर लोगो को बताया चाट जूस चाय पिकर उसको डस्टवीन मे डाले और वही स्वच्छता पर बनी कला की सराहना किया और हाथ मे झाडू लेकर गली की सफाई भि किये और संकल्प पत्र पढकर लोगो को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया स्वच्छता मजबूरी नही संस्कार मे लाये।