शीशगढः कलश यात्रा के बाद आरम्भ हुई सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। ग्राम जगत के प्राचीन शिव मन्दिर पर विधि विधान से पूजन के बाद 21 महिलाओ ने वहगुल नदी से जलभर कर कलश यात्रा निकाली।तत्पश्चात सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा आरम्भ हुई।

महंत रामदास जी ने वताया कि सात दिवसीय कथा कथावाचक दुर्गा शास्त्री,मनोज शास्त्री के द्वारा श्रवण कराई जाएगी।सात दिन कथा के उपरान्त दो दिन नरसी जी के भात की कथा होगी।ग्यारह जनवरी को माँ भगवती का जगराता होगा।जगराते के बाद मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन होगा।प्रोग्राम में गाँव के कल्लू,वीरपाल,राम भरोसे,भंवर चंद,नन्हें,गोदपाल,राजपाल आदि ग्रामीणो का सहयोग रहेगा।