बीसलपुर: दवा लेने आए वृद्ध की अचानक जमीन पर गिरकर हुई मौत

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। घर से दवा लेने के लिए बीसलपुर वृद्ध आया था वह जैसे ही बड़े चैराहे पर पहुंचा वैसे ही अचानक रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वृद्ध को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी।

गांव भसूड़ा निवासी बाबूराम पुत्र उमरायलाल 80 घर से दवा लेने के लिए बीसलपुर आया थां वह जेसे ही बड़े चैराहे पर पहुंचा वैसे ही अचानक रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी। राहगीरों ने मामले की सूचना 108 ऐम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने बृद्ध को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गये। जहां से शव लेकर वह अपने घर चले गये। वृद्ध की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।