बीसलपुर: नववर्ष पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ इलावांस देवल पर लगा विशाल मेला

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। नववर्ष 2025 के आगमन पर मंडल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ इलावांस देवल पर विशाल मेला लगा। यहां पर हजारों भक्तों ने मां भगवती के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर नये साल की शुरुआत की और मनौतियां मांगी।

बुधवार सुबह से ही नये साल 2025 को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के मंदिर में पहुंचने लगे। मेले में कल ही दुकानें लग गई। मंदिर परिसर के आसपास भंडारे भी चल रहे हैं। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। मंदिर के महंत कृष्णा नंद गिरि ने बताया कि हिंदू नववर्ष होली के बाद शुरू होता है लेकिन नया सन् शुरू होने की वजह से अधिकांश लोग अंग्रेजी नववर्ष को नये साल के रूप में मनाते हैं। हिंदू नववर्ष की जानकारी आज भी सनातन संस्कृति की परंपरा है। जो अधिकांश लोग नहीं जानते हैं। नववर्ष 2025 को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसीलिए आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर अपने नववर्ष की शुरुआत कर रहे हैं।