शाहबाद: बेस्ट माही इंस्टिट्यूट का पत्रकार एसोसिएशन रजि. के अध्यक्ष महासचिव ने फीता काट किया उद्घाटन 

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। बुधवार को तहसील शाहबाद स्थित कोतवाली के ठीक सामने माही इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष आफताब  और महासचिव सिफत मियां के द्वारा फीता काटकर किया गया जिस दौरान माय इंस्टिट्यूट के प्रोपराइटर डायरेक्टर सुमित कश्यप ने क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं एवं परिजनों से विशेष विशेष अपील करते हुए कहा कि उनके बच्चों उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर मेहंदी सिलाई ब्यूटी पार्लर आदि की सुविधाओं एवं सीखने के लिए आग्रह किया विशेष रूप से सुमित कश्यप ने बताया कि यहां महिलाओं का ही आगमन रहेगा।

जिस दौरान जलपान एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। उद्घाटन के मौके पर शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के संरक्षक सखावत अली , संस्थापक अंकित गुप्ता,  अध्यक्ष आफताब ,   महासचिव सिफत मियां , कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान अली,  कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जोशी , विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा,  प्रवक्ता शाहनवाज अली , कनिष्ठ उपाधयक्ष शराफत हुसैन , वरिष्ठ सदस्य राजीव भटनागर , सचिव  शुहेल खान , संगठन मंत्री  विनोद गुप्ता, सचिन आकाश शंकर , सचिव सुनील कुमार,  सदस्य वीरेंद्र सिंह,  सदस्य सुमित कश्यप , अध्यापक माही , जोहा, कशिश, पूजा,आदि मौजूद रहे।