उन्नाव: नए वर्ष पर हवन पूजन कर सुख समृद्धि एवं निरोगी होने की कामना की गई

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद के सफीपुर में नव वर्ष के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार और व्यापार मंडल ने नगर के राधा कृष्ण मंदिर में हवन पूजन कर सुख समृद्धि एवं निरोगी होने की कामना की गई।

गायत्री परिवार प्रमुख आचार्य सुमंत गौड़ ने विधि विधान से पूजन हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया। उन्होंने कहा मनुष्य के जीवन में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो जिससे महामानव बनने की विद्या जागृत हो। लोगों में विश्व के कल्याणर्थ आपसी भाईचारे सुख समृद्धि का वातावरण भी पैदा हो।

अगर सभी मानव सुविधा अनुसार समय-समय पर यज्ञ आयोजित करें तो धरती पर देवों का वास होगा और मानव कठिनाइयों से मुक्त होगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री सभासद बेचेलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता,रामऔतार वर्मा, संजय ओमर , बुद्धी लाल , रामू गुप्ता, सन्तोष स्वर्णकार,पवन सोनी आदि प्रमुख लोगों शामिल रहे।