प्रतापगढः चार दिवसीय खेल महोत्सव में पहले दिन छात्राओं का दिखा दबदबा

0

 

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर स्थित चिल्ड्रेन पैराडाइस स्कूल सोसाइटी द्वारा संचालित रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उदघाटन उप जिलाधिकारी लालगंज नैंसी सिंह ने फीता काटकर किया। विद्यालय परिसर में खेल महोत्सव में उप जिलाधिकारी नैंसी सिंह ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप जिलाधिकारी ने चार दिवसी खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह शिक्षा को दबाव के रूप में न ले जिस क्षेत्र में उनकी अभिरुचि हो उस क्षेत्र में आगे बढ़े।

विद्यालय के प्रबंधक आदर्श मिश्र एवं प्रधानाचार्य विकास मिश्रा ने उप जिलाधिकारी लालगंज को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। खेल महोत्सव के पहले ही दिन छात्राओ का दबदबा देखने को मिला। खो-खो में कक्षा नौ की छात्रोंओ ने विजेता का खिताब हासिल किया। हैंकी स्नैचिंग में मुकाबला टाई रहा। वही वॉलीबॉल में कक्षा दस के छात्रों ने सफलता हासिल की। कबड्डी में कक्षा बारह के छात्रों ने ग्यारह के छात्रों को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। हैंकी स्नैचिंग में कक्षा ग्यारह की बालिकाओं का दबदबा रहा और विजेता का खिताब हासिल किया। वॉलीबॉल के मुकाबले में कक्षा ग्यारह के छात्रों ने कक्षा बारह के छात्रों को धूल चटकार विजेता का खिसाब हासिल किया। बालिका वर्ग कबड्डी में बारह की छात्राएं विजेता बनने में कामयाब रही। जूनियर वर्ग में हैकी स्नैचिंग में कक्षा सात की छात्रोंओ ने कक्षा आठ की छात्राओं को हार का स्वाद चखाया। कक्षा नौ व दस की हुई कबड्डी में कक्षा नौ की छात्रा विजेता रही। जूनियर वर्ग मे कक्षा छः व सात में कबड्डी के मुकाबले में कक्षा छः के छात्रों को जीत हासिल हुई। प्राथमिक वर्ग मे एलकेजी मे म्यूजिक कल चेयर मे शिवाशीं गुप्ता, बनाना रेस मे आर्यन वर्मा, जलेबी रेस मे आविश खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। यूकेजी मे म्यूजिक चेयर मे मानव वर्मा, जलेबी रेस निखत शेख, बनाना रेस मे मो. ईशान प्रथम विजेता का खिताब जीतने मे कामयाब रहे। कार्यक्रम का संचालन राज त्रिपाठी ने किया। मैच रेफरी की भूमिका मे शमशाद अहमद, अंकित पाण्डेय तथा उद्घोषक की भूमिका मे शिव नारायण तथा शुभम पाण्डेय रहे। अतिथियों का स्वागत विधालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने किया।