बाराबंकीः टीबी मुफ्त भारत के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता – जितेंद्र
विधान केसरी समाचार
रामनगर /बाराबंकी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुफ्त भारत अभियान के तहत जनपद में चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन टीवी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु आज खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार तथा अधिशासी अभियंता जल निगम अमित कुमार एडीओ पंचायत अभय शुक्ला के द्वारा क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस मौके पर बोलते हुए खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने टी वी मुफ्त भारत का जो संकल्प लिया है उसमें हम सभी को सहयोग करना होगा। टीवी के मरीज निरंतर 6 माह तक दवा लेते रहे इस पर निगरानी जरूरी है। कई बार टीवी पेशेंट बीच में दवाई लेना बंद कर देते हैं जिससे अगली बार उन्हें दवाई उतना काम नहीं करती। इसके अलावा छः माह तक मरीज को पोषण पोटली उपलब्ध कराया जाना है। जिससे उन्हें अच्छा पोषण मिलता रहे। बी डी ओ ने कहा कि देश को 31 दिसंबर 2025 तक टी बी मुफ्त बनाना है । अंत में खंड विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को देश के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत ग्राम प्रधानों के द्वारा टी बी के मरीजों को गोद लिया गया है पोषण पोटली का आज पंचायत सचिव व कर्मचारियों की मौजूदगी में वितरण किया गया रामनगर विकासखंड क्षेत्र में वितरण की शुरुआत अधिशासी अभियंता जल निगम खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला के द्वारा ग्राम पंचायत गनेशपुर ,ग्राम पंचायत मीतपुर व बडनपुर से की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान गनेशपुर अशोक कुमार पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार अवस्थी मीतपुर ग्राम प्रधान राम सिंह बडनपुर प्रधान आशा वर्मा पंचायत सहायक महिमा वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।