मीरगंज: 260 ग्राम स्मैक के साथ मीरगंज पुलिस ने तस्कर दबोचा, भेजा जेल, स्मैक विक्रेता की तलाश मे पुलिस जुटी

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम कसने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत मीरगंज पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को हिरासत में ले लिया जिसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुईं। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रूपये के लगभग बताई गई है। पुलिस ने हिरासत में लिए गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब बांछित स्मैक विक्रेता की तलाश में जुट गई है।

मीरगंज कोतवाल सिद्धार्थ तोमर को मुखबिर से एक तस्कर के द्वारा स्मैक खरीद कर वेंचने हेतु ले जाये जाने की सूचना मिली जिस पर विश्वास करते हुए कोतवाल ने लभारी पुलिस चैकी प्रभारी सूरज पाल सिंह, उप निरीक्षक अरूण कुमार और कांस्टेवल रजत कुमार व रजत मलिक टीम को गांव गुगई से मनकरा जाने वाले चैराहे के इर्द गिर्द लगाकर घेराबंदी कर दी। और विगत रात्रि के दौरान पुलिस टीम ने ंसंदिग्ध एक युवक को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम पता सलीम पुत्र आसिक अली गांव खनगौंटिया थाना सीबी गंज जनपद बरेली बताया और जामा तलाशी से उसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी तस्कर ने बताया कि उसने वह स्मैक प्रेमपाल पुत्र रमई निवासी गांव गुलड़िया कोतवाली मीरगंज जनपद बरेली से खरीदी थी जोकि स्मैक का कारोबार ही करता है। और इससे पहले भी इसी व्यक्ति से वह स्मैक व नशीले पदार्थ खरीद चुका है। जो मेरे पास स्मैक है उसे वह अपने क्षेत्र में बेंचने हेतु ले जा रहा था।

मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी तस्कर के पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे वह अपने क्षेत्र में बेंचने हेतु ले जार रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकददमा दर्ज करते हुए बैधानिक कार्यवाही उपरांत उसे जेल भेज दिया गया। और स्मैक की विक्री करने वाले तस्कर प्रेमपाल की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गयी है। जिसे जल्द ही हिरासत में लेकर जेल भेजा जायेगा। बरामद की गई 260 ग्राम स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रूपये कीमत बताई गयी है।