संग्रामपुर: सांड ने तोडा रेलवे फाटक
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को अमेठी प्रतापगढ़ रेलवे लाइन पर मां कालिका धाम (मिश्रौली) रेलवे स्टेशन के पास कालिकन मिश्रौली सम्पर्क मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक को आज एक सांड से जोर से धक्का दिया जिससे फटकी पर लगी लोहे की पाइप मुड़ गयी।इस रास्ते पर आने जाने वाले वाहनों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा बल्कि कुछ वाहन मिश्रौली से कालिकन आने वापस लौटकर दूसरे रास्ते ठेंगहा रेलवे फटकी से होकर आये।वहीं मिश्रौली जाने वाले वाहनों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा । जिसमें। वे लौटकर कुटीवा चैराहा आये और उसके बाद मिश्रौली गये। राहगीरों ने चुटकी लेते हुए बताया कि खुला साडं है जो बेहिचक किसानों के खेतों में चट कर मजबूत बन गये है।इसी दौरान एक किसान ने बताया कि फ्री में भोजन पाने वाले ही मस्ती करते हैं। फिलहाल दो घंटे के अन्दर फटकी का मेंटिनेंस कर समस्या का समाधान कर दिया गया।अब पहले की तरह वाहन आ जा रहा है।